मेरी अभिलाषा
कठिन शब्द अर्थ
१.
उज्जवल चमकदार
२.
उपवन बाग
३.
दृढ़ अडिग
४.
शक्ति ताकत
५.
निर्मल साफ़
Ø पर्यायवाची शब्द :
१. सूरज
– सूर्य , दिनकर ,
भास्कर
२. चंदा
– चंद्रमा , इंदु ,
राकेश
३. फूल
– कुसुम , पुहुप ,
पुष्प
४. कोयल
– कोकिला , श्यामा ,
पिक
५. नभ
– आसमान , व्योम ,शून्य
६. धरती
– धरा , पृथ्वी ,
भूमि
७. पर्वत
– शैल ,नग ,श्रृंग
८. मेघ
– वारिद , जलद ,
नीरद
Ø रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
१. इस
कविता के कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी हैं ।
२. फूलों-सा
महकूँ , विहगों-सा
चहकूँ ।
३. बालक
पर्वत से दृढ़ता लेना चाहता है ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
प्रश्न १. बालक कोयल-सा क्यों बनना चाहता है ?
उत्तर
१. बालक कोयल-सा बनकर वन-उपवन को गुंजित करना
चाहता है ।
प्रश्न २. पक्षी वातावरण को कैसा बना देते हैं ?
उत्तर
२. पक्षी अपनी चहक से वातावरण को चहका देते हैं ।
प्रश्न ३. कवि फूलों से क्या गुण लेना चाहता है ?
उत्तर
३. कवि फूलों से महकने का गुण लेना चाहता है ।
प्रश्न ४. कवि किससे दृढ़ता लेना चाहता है
?
उत्तर
४. कवि पर्वत से दृढ़ता लेना चाहता है ।
प्रश्न ५. जब सागर में तेज़ लहरें आती हैं , तब कैसा लगता है?
अपने शब्दों में लिखिए । ( in cw )
No comments:
Post a Comment