स्नेह का बंधन
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
:
१. हमेशा मामाजी के हाथ में कोई ना कोई उपहार अवश्य होता था ।
२. रेखा , रोहिनी और वैशाली को सर्कस देखकर बड़ा आनंद आया ।
३. मामाजी अपने साथ सर्कस की दो टिकटें भी लाए थे ।
४. इस बार भी मामाजी तीनों के लिए ढेर सारे
खिलौने और
चॉकलेट्स लाए थे ।
Ø एक वाक्य में उत्तर लिखिए :
प्रश्न १.
वैशाली कौन थी ?
उत्तर १. वैशाली
रेखा और रोहिनी की चचेरी बहन थी ।
प्रश्न
२. बच्चे खुश क्यों हुए ?
उत्तर २. मामा जी से
अपने – अपने मनपसंद उपहार पाकर
बच्चे खुश हुए ।
प्रश्न ३ .
क्या देखकर मामाजी खुशी से फूले नहीं समाए ?
उत्तर ३. तीनों
बहनों के आपसी प्रेम और एक-दूसरे के लिए त्याग
की भावना देखकर मामाजी खुशी से फूले नहीं
समाए ।
प्रश्न ४. मामाजी तीनों बहनों को कहाँ
छोड़कर गए थे ?
उत्तर ४. मामाजी
तीनों बहनों को सर्कस के गेट पर छोड़कर
गए थे ।
प्रश्न ५. रेखा , रोहिनी और वैशाली खुश क्यों थीं ?
उत्तर ५. रेखा , रोहिनी और वैशाली खुश इसलिए थीं क्योंकि
उन्होंने सर्कस देखा था ।
प्रश्न ६. मामाजी को ज़रूरी काम से
कहाँ जाना था ?
उत्तर ६. मामाजी को
ज़रूरी काम से ऑफ़िस जाना था ।
प्रश्न ७.
इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है ? अपने
शब्दों में लिखिए ।
उत्तर ७. इस कहानी से हमें सीख मिलती है कि हमें मिल –
जुलकर स्नेहपूर्वक रहना चाहिए ।
No comments:
Post a Comment