हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Tuesday, April 30, 2019
Practice Sheet मेरी अभिलाषा
Practice Sheet
सही विकल्प चुनकर
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१.
अभिलाषा का अर्थ........ है ।
क)
हताशा ग)
निराशा
ख)
इच्छा घ)
आशा
२.
हमें दृढ़ता .............देता है ।
क)
हवा ग) आकाश
ख)
पानी घ) पर्वत
३.
बालक नभ से ...........लेना चाहता है ।
क)
स्वच्छता ग) विस्तार
ख)
निर्मलता घ) ऊँचाई
४.
बालक ............... की तरह कुहुकना चाहता है।
क)
चिड़िया ग)कोयल
ख)
मैना
घ) मुर्गा
५.
बालक कविता में ..........बहुत प्रभावित है ।
क)
दूसरों से ग) स्वयं से
ख)
समुद्र से घ)
प्रकृति से
६.
हमें धरती से ......... सीखनी चाहिए ।
क)
सहनशीलता ग)
दुखी होना
ख)
हँसना घ) फैलना
७.
फूलों को कविता में ......कहा गया है ।
क)
पुष्प ग) उपवन
ख)
कुसुम घ)
सुमन
८.
इस कविता के कवि ..........हैं ।
क)
द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी ग) जयशंकर प्रसाद
ख)
मैथिलीशरण गुप्त घ) प्रेमचंद
९.
कविता में ...... की तरह महकने की बात की गई है ।
क)
इत्र ग) बाग
ख)
फूलों घ )
माला
१० . इस कविता में कवि अपनी ....... के बारे
में बता रहा है ।
क)
जीवन
ग) आज
ख)
कल घ) अभिलाषा
मेरी अभिलाषा Notes
मेरी अभिलाषा
कठिन शब्द अर्थ
१.
उज्जवल चमकदार
२.
उपवन बाग
३.
दृढ़ अडिग
४.
शक्ति ताकत
५.
निर्मल साफ़
Ø पर्यायवाची शब्द :
१. सूरज
– सूर्य , दिनकर ,
भास्कर
२. चंदा
– चंद्रमा , इंदु ,
राकेश
३. फूल
– कुसुम , पुहुप ,
पुष्प
४. कोयल
– कोकिला , श्यामा ,
पिक
५. नभ
– आसमान , व्योम ,शून्य
६. धरती
– धरा , पृथ्वी ,
भूमि
७. पर्वत
– शैल ,नग ,श्रृंग
८. मेघ
– वारिद , जलद ,
नीरद
Ø रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :-
१. इस
कविता के कवि द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी हैं ।
२. फूलों-सा
महकूँ , विहगों-सा
चहकूँ ।
३. बालक
पर्वत से दृढ़ता लेना चाहता है ।
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :-
प्रश्न १. बालक कोयल-सा क्यों बनना चाहता है ?
उत्तर
१. बालक कोयल-सा बनकर वन-उपवन को गुंजित करना
चाहता है ।
प्रश्न २. पक्षी वातावरण को कैसा बना देते हैं ?
उत्तर
२. पक्षी अपनी चहक से वातावरण को चहका देते हैं ।
प्रश्न ३. कवि फूलों से क्या गुण लेना चाहता है ?
उत्तर
३. कवि फूलों से महकने का गुण लेना चाहता है ।
प्रश्न ४. कवि किससे दृढ़ता लेना चाहता है
?
उत्तर
४. कवि पर्वत से दृढ़ता लेना चाहता है ।
प्रश्न ५. जब सागर में तेज़ लहरें आती हैं , तब कैसा लगता है?
अपने शब्दों में लिखिए । ( in cw )
Thursday, April 25, 2019
स्नेह का बंधन HINDI PRACTICE SHEET
HINDI PRACTICE SHEET
Subject –हिंदी Topic – स्नेह का बंधन
Grade – V Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
सही विकल्प चुनकर नीचे दिए गए रिक्त
स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१.
......... अपने-अपने उपहार पाकर बहुत खुश हुए ।
क)
चाची ग) मामाजी
ख)
माँ घ) बच्चे
२. मामाजी सर्कस की टिकटों के संबंध में राय लेने अपनी .......... के पास
पहुँचे ।
क)
माँ ग) पत्नी
ख)
बहन घ) दादी
३. मामाजी को ज़रूरी काम से ........ जाना था ।
क) ऑफ़िस ग) स्कूल
ख) घर घ) बाज़ार
४.
“मेरे घर की इन तीनों लड़कियों में बड़ा प्रेम है” – वाक्य ......... कहा ।
क)
रेखा ने वैशाली से ग) माँ ने मामाजी से
ख)
रोहिनी ने मामाजी से घ) मामाजी ने माँ से
५. मामाजी सर्कस की केवल
......... ही टिकटें लाए थे ।
क)
तीन ग) चार
ख)
दो घ) पाँच
६. रेखा ,
रोहिनी और वैशाली को ............. बड़ा आनंद आया ।
क)
मेला ग) सर्कस
ख)
नाटक घ) सिनेमा
७. रेखा और रोहिनी ..............
बहनें थीं ।
क)
सगी ग) चचेरी
ख) सौतेली
घ) ममेरी
८. ‘उपहार’ शब्द
का समान अर्थ ......... होता है ।
क)
शाबाशी ग) भेंट
ख)
इनाम घ) पुरस्कार
९.
“नहीं मामाजी , आप रेखा और वैशाली को ही साथ ले जाइए”– वाक्य ........
कहा ।
क)
माँ ने रोहिनी से ग)
रोहिनी ने पिताजी से
ख)
रोहिनी ने मामाजी से घ) रोहिनी ने माँ से
१०
. तीनों बहनों का आपसी प्रेम देखकर ......... खुशी
से फूले
नहीं समाए ।
क)
लोग ग) पड़ोसी
ख)
सर्कस वाले घ) मामाजी
Subscribe to:
Posts (Atom)