हम में हैं कुछ खास, हम में हैं कुछ बात, क्योंकि हम ही हैं दुनिया की आस.
Saturday, September 21, 2019
Wednesday, September 18, 2019
Practice Sheet अंतरिक्ष यात्री : राकेश शर्मा
Practice Sheet
Subject
–हिंदी Topic – अंतरिक्ष यात्री : राकेश
शर्मा
Grade
– V Div : ______ Roll No : _______ Date : ___________
Ø सही विकल्प चुनकर
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१.
विश्व के पहले अंतरिक्ष-यात्री ......... हैं ।
क)
राकेश शर्मा ग) कल्पना चावला
ख)
यूरी गागरिन घ) सुनीता विलियम्स
२.
............ भारतीय
मूल की महिला अंतरिक्ष-यात्री हैं ।
क)
कल्पना चावला ग) स्ट्रकोलॉफ़
ख)
यूरी गागरिन घ) मालिशेव
३. राकेश शर्मा का जन्म ......... राज्य में हुआ था ।
क) दिल्ली ग) पंजाब
ख) गुजरात घ) हरियाणा
४. अंतरिक्ष-यात्रा से पहले राकेश शर्मा भारतीय .......... में
कार्यरत थे ।
क)
जलसेना ग) वायुसेना
ख)
थलसेना घ)
अंतरिक्ष विभाग
५. अंतरिक्ष-यात्रा पर जाने के लिए .......... की ज़रूरत पड़ती
है।
क)
अंतरिक्ष-यान
ग) हेलीकॉप्टर
ख)
पनडुब्बी
घ) हवाई जहाज
६. अंतरिक्ष-यात्री अंतरिक्ष में जाने के लिए ........... पहनते
हैं ।
क)
धोती-कुर्ता ग) स्पोर्ट-शूट
ख)
पैंट-शर्ट घ) विशेष शूट
७. अंतरिक्ष-यात्रियों को ........... दिया जाता है ।
क) हवाई प्रशिक्षण ग) विशेष प्रशिक्षण
ख)सामान्य प्रशिक्षण घ)
कठिन प्रशिक्षण
८. रूस का पुराना नाम ............. है ।
क) मॉस्को ग) सोवियत संघ
ख)
सोयूज टी घ) चीन
९. सोयूज टी-II ........... का नाम है ।
क) अंतरिक्ष-स्टेशन
ग) अंतरिक्ष-यान
ख) अंतरिक्ष-यात्री घ) अंतरिक्ष-विभाग
१०
. अंतरिक्ष सबसे अधिक समय बिताने वाले
अंतरिक्ष-यात्री
............. हैं ।
क)
कल्पना चावला
ग) राकेश शर्मा
ख)
सुनीता विलियम्स
घ) यूरी गागरिन
NOTES अंतरिक्ष यात्री : राकेश शर्मा
पाठ-७ अंतरिक्ष यात्री : राकेश शर्मा
कठिन शब्द अर्थ
१.
संमेलन संघ , सभा
२.
अनुशासन नियमबद्ध
३.
परिश्रम मेहनत
४.
साझा मिला-जुला
५.
प्रशिक्षण पेशे से संबंधित कोर्स , ट्रेनिंग
Ø अनेक शब्दों के लिए एक शब्द :
१.
अंतरिक्ष में भ्रमण
करनेवाला - अंतरिक्षयात्री
२.
वह यान जिससे
अंतरिक्ष में यात्रा की जाती है - अंतरिक्षयान
३.
जो कार्य आसानी से
हो सके - संभव
४.
जो कार्य हो ना
सके - असंभव
५.
जिसकी संख्या निश्चित
ना हो - असंख्य
Ø रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
१.
विश्व के पहले अंतरिक्ष यात्री सोवियत संघ के
यूरी गागरिन थे ।
२.
कल्पना चावला और
सुनीता विलियम्स भारतीय मूल
की अंतरिक्ष-यात्री हैं ।
३.
राकेश शर्मा का जन्म
पंजाब राज्य के पटियाला शहर
में हुआ था ।
४.
अंतरिक्ष-यात्रा से पहले
राकेश शर्मा भारतीय वायुसेना
में
कार्यरत थे ।
Ø एक वाक्य
में उत्तर लिखिए :
प्रश्न १. अंतरिक्ष
यात्रा के दौरान राकेश शर्मा के साथ उनके
सहयोगी यात्री कौन-कौन थे ?
उत्तर १. अंतरिक्ष यात्रा
के दौरान राकेश शर्मा के साथ वाई.
वी. मालिशेव और फ्लाइट इंजीनियर जी. एम.
स्ट्रकोलाऑफ़ गए थे ।
प्रश्न २.
राकेश शर्मा किस तारीख को अंतरिक्ष में गए थे ?
उत्तर २. राकेश शर्मा २ अप्रैल १९८४ को अंतरिक्ष में गएथे ।
प्रश्न ३. अंतरिक्ष यात्रा
से पहले राकेश शर्मा ने कितने वर्ष
का प्रशिक्षण लिया ?
उत्तर ३. अंतरिक्ष यात्रा से पहले राकेश शर्मा
ने दो वर्ष का
प्रशिक्षण लिया ।
प्रश्न ४. अंतरिक्ष में लोग किस तरह रहते हैं ?
उत्तर
४. गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण वहाँ लोग चल नहीं
सकते बल्कि एक जगह से दूसरी जगह उड़कर जाते हैं ।
प्रश्न ५. वर्ष १९८२ में राकेश शर्मा को प्रशिक्षण के लिए
कहाँ
भेजा गया ?
उत्तर
५. वर्ष १९८२ में राकेश शर्मा को प्रशिक्षण के लिए सोवियत
संघ के कज़ाकिस्तान स्थित बैकानूर भेजा गया ।
प्रश्न ६. भारतीय
वायुसेना से सेवा निवृत्ति के बाद राकेश शर्मा किस कंपनी में टेस्ट पायलट के रूप
में नियुक्त हुए ?
उत्तर ६. भारतीय वायुसेना से सेवा-निवृत्ति के बाद राकेश
शर्मा ‘ हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड ’ (HAL) में
‘टेस्ट पायलट ’ के रूप में नियुक्त हुए |
Ø प्रश्नों के उत्तर लिखिए :
प्रश्न १. राकेश शर्मा का संक्षिप्त जीवन-परिचय लिखिए ।
उत्तर १. राकेश शर्मा का जन्म पंजाब के एक मध्यम वर्गीय
परिवार में हुआ था ।
ट्रेनिंग के पश्चात् भारतीय वायु
सेना में पायलट बन गए ।
उसके बाद उन्हें सोवियत
अंतरिक्ष अभियान में
कार्य करने का मौका मिला ।
वे विंग कमांडर बने ।
उन्हें ‘अशोक चक्र’ और ‘हीरो
ऑफ़ सोवियत यूनियन’ पुरस्कारों से सम्मानित
किया गया ।
प्रश्न २. राकेश शर्मा किस प्रकार एक पायलट से अंतरिक्ष
यात्री बने ?
उत्तर
२. राकेश शर्मा वायु सेना में कार्य करते हुए स्क्वॉड्रन
लीडर बने । फिर उन्हें प्रशिक्षण के लिए सोवियत
संघ के कज़ाकिस्तान स्थित बैकानूर भेजा गया ।
दो वर्षों के कठोर शारीरिक, मानसिक और
भावात्मक प्रशिक्षण लेने के बाद वे एक पायलट से
अंतरिक्ष-यात्री बन गए ।
प्रश्न ३. राकेश शर्मा को ‘अशोक-चक्र’ से सम्मानित क्यों
किया गया ?
उत्तर
३. स्क्वॉड्रन लीडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष मिशन को
सफ़लतापूर्वक पूरा किया । इसलिए भारत सरकार ने
उन्हें एवं उनके दोनों सहयोगियों को ‘अशोक-चक्र’
से सम्मानित किया ।
Ø शब्दों से नए वाक्य बनाइए : ( गृहकार्य )
१.
राष्ट्रीय –
२.
सुरक्षा –
३.
प्रशिक्षण
४.
अनुसंधान-
Subscribe to:
Posts (Atom)